खरगोन । जिले के महेश्वर में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने मंगलवार को खरगोन जिले को दो नए थाने की सौगात के साथ-साथ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आने वाले 5 सालों में पुलिस कर्मचारियों लिए 25 हजार आवास बनाने की बात कही है. बाला बच्चन ने लगभग ढ़ाई करोड़ की लागत से बना एक थाने का महेश्वर में और एक करही में भूमिपूजन किया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद करते हुए बाला बच्चन ने कहा कि हम आने वाले 5 सालों में 25 हजार आवास बनाने जा रहे हैं. पूरे जिले में प्रस्तावित 23 करोड़ रुपए में से 12 करोड़ का काम हो चुका है और लगभग ढ़ाई करोड़ के दो थाने बन चुके हैं. खरगोन जिले में 8 मैदानी आवास गृह और 12 नॉर्मल आवास गृह हैं. वहीं जिले के सिरवेल और बिस्टान में नवीन चौकी खोलने की बात भी कहीं है.
इस दौरान प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि सरकार का कार्य केवल जन कल्याणकारी योजना बनाना और क्रियान्वित करने का कार्य नहीं है, बल्कि तमाम व्यवस्थाओं और सुविधाओं को भी सुचारू रूप से संपादित कराने का दायित्व भी है. मुख्यमंत्री इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमें सुरक्षा देने वाले महत्वपूर्ण वर्ग पुलिस अधिकारियों को न सिर्फ आवास बल्कि थानों की सौगाते भी दे रहे हैं. इस अवसर पर भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, डीआईजी श्री एमएस वर्मा, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने भी लोगों को संबोधित किया.