ETV Bharat / state

दो साल की कुपोषित बहन को संभाल रही 7 साल की संध्या जाएगी स्कूलः कलेक्टर - एनआरसीएच

सात साल की संध्या अपनी दो साल की कुपोषित बहन की मां बनकर देखभाल कर रही है, जिसकी मदद करने का कलेक्टर ने आश्वासन दिया है.

helpless-sisters-will-get-help-from-administration-khargone
7 साल की संध्या स्कूल जाएगी और पूनम को मिलेगा एनजीओ
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 3:25 PM IST

खरगोन। 31 दिसम्बर को भगवानपुरा विकास खण्ड के खापर जमली की सात साल की बच्ची अपनी दो साल की बहन की देखभाल मां बनकर कर रही है, जिसकी कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

7 साल की संध्या स्कूल जाएगी

भगवानपुरा के खापरजामली गांव की सात साल की संध्या अब स्कूल जाएगी और उसकी कुपोषित बहन के इलाज के बाद किसी स्वयंसेवी संस्था के सुपुर्द कर उसकी देखभाल की जाएगी, ये कहना है कलेक्टर गोपालचंद्र डाड का. डाड ने बताया कि प्रशासन है तभी दोनों बच्चियां जिला चिकित्सालय पहुंची है, जब छह महीने पहले जुलाई में रिव्यू किया था, तब पांच हजार बच्चे कम वजन के पाये गये थे. इसी में एक बच्ची मिली थी, जिसे जिला चिकित्सालय के एनआरसीएच में भर्ती किया गया है.

पीड़ित बच्ची का पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है और मां की मौत हो चुकी है, इसलिए वह खुद अपनी कुपोषित बहन की देखभाल कर रही है, जिनकी मदद करने की बात कलेक्टर ने कही है.

खरगोन। 31 दिसम्बर को भगवानपुरा विकास खण्ड के खापर जमली की सात साल की बच्ची अपनी दो साल की बहन की देखभाल मां बनकर कर रही है, जिसकी कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

7 साल की संध्या स्कूल जाएगी

भगवानपुरा के खापरजामली गांव की सात साल की संध्या अब स्कूल जाएगी और उसकी कुपोषित बहन के इलाज के बाद किसी स्वयंसेवी संस्था के सुपुर्द कर उसकी देखभाल की जाएगी, ये कहना है कलेक्टर गोपालचंद्र डाड का. डाड ने बताया कि प्रशासन है तभी दोनों बच्चियां जिला चिकित्सालय पहुंची है, जब छह महीने पहले जुलाई में रिव्यू किया था, तब पांच हजार बच्चे कम वजन के पाये गये थे. इसी में एक बच्ची मिली थी, जिसे जिला चिकित्सालय के एनआरसीएच में भर्ती किया गया है.

पीड़ित बच्ची का पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है और मां की मौत हो चुकी है, इसलिए वह खुद अपनी कुपोषित बहन की देखभाल कर रही है, जिनकी मदद करने की बात कलेक्टर ने कही है.

Intro:खरगोंन
31 दिसम्बर को भगवानपुरा विकासखण्ड के खापर जमली की सात साल की संध्या अपनी दो साल की बहन का मां बनकर कर रही देख भाल । जिसको लेकर कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने कहा कि संध्या को स्कूल में डाल कर उसे होस्टल भेजा जाएगा।



Body:खरगोंन जिले के भगवानपुरा के ग्राम खापरजामली की सैट साल की संध्या अब स्कूल जाएगी और पूनम को किसी स्वयम सेवी संस्था के सुपुर्द कर उसकी देखभाल की जाएगी। ये कहना है खरगोंन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड का। श्री डाड ने बताया कि प्रशासन है तब ही दोनों बच्चियां जिला चिकित्सालय पहुंची। जब छःमाह पूर्व जुलाई में जब रिव्यूव किया था। तब कुपोषण के पांच हजार बच्चे अति कम वजन थे। तब मैंने तय किया था कि 6 माह में अति कम वजन से कम वजन में लाया जाएगा ओर मुझे खुशी है कि हमे 65 प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। इसी में एक बच्ची मिली थी । जिसे जिला चिकित्सालय में लाकर एनआरसीएच में भर्ती किया गया है। जहां स्टाफ द्वारा उसकी देख भाल की जा रही है। दोनो बच्चीयों में से एक सातसाल कि संध्या को स्कूल में डालकर होस्टल में भर्ती किया जाएगा। और छोटी बेटी पूनम को किसी स्वयं सेवी संस्था को सौपकर देखरेख की जाएगी।
बाइट- गोपालचंद्र डाड कलेक्टर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.