ETV Bharat / state

पुरानी अनाज मंडी में शिफ्टिंग का फल विक्रेताओं ने किया विरोध, अनिश्चितकालीन दुकान बंद का एलान - old Grain market

खंडवा जिला प्रशासन द्वारा बुधवारा और सराफा बाजार की सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले छोटे और बड़े व्यापारियों को शहर के बीच स्थित पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट करने का फैसला किया है. जिसके बाद से व्यापारियों ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Traders announced an indefinite shop closure
व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन दुकान बंद का किया ऐलान
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 12:48 AM IST

खंडवा। जिला प्रशासन द्वारा बुधवारा और सराफा बाजार की सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले छोटे और बड़े व्यापारियों को शहर के बीच स्थित पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट करने का फैसला किया है. जिसके बाद से व्यापारियों ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है. जिसे लेकर व्यापारियों ने बुधवार से विरोध के रूप में अनिश्चितकालीन दुकान बंद करने का ऐलान किया है. इस सब्जी मंडी में सब्जी और फल की दुकानें छोटे और बड़े व्यवसायियों द्वारा लगायी जाती हैं.

Traders announced an indefinite shop closure
व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन दुकान बंद का किया ऐलान

बुधवारा और सराफा बाजार में फल और सब्जियों की दुकानें लगाई जाती हैं. प्रशासन का यह मानना है कि इन दोनों स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अधिक उल्लंघन होता है. ऐसे में इन दोनों जगहों की दुकानों को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट किया जा सकता है. जब प्रशासन के द्वारा इस तरह का फैसला लिया गया. तब इसके विरोध में फल और सब्जी के व्यापारी उतर गए.

व्यापारियों की मांग है कि उनकी दुकानें इन्हीं स्थानों पर लगाई जाएं. वे यहीं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, क्योंकि नए स्थान पर उन्हें सामान को लाने ले जाने में असुविधा होगी. साथ ही उनका धंधा भी धीमा पड़ जाएगा. पहले से ही 3 महीने से लॉकडाउन के चलते हालत खराब है. जिससे उन्हे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. रोजी-रोटी का संकट आ पड़ा है. ऐसे में प्रशासन का यह फैसला हम सब को परेशानियों में डाल रहा है.

वहीं नगर निगम के प्रभारी आयुक्त दिनेश मिश्रा ने कहा कि प्रशासन के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के उद्देश्य से अगस्त महीने तक के लिए यह फैसला लिया गया है कि बुधवारा बाजार और सराफा बाजार के सब्जी और फल विक्रेताओं की अच्छी व्यवस्था पुरानी अनाज मंडी में की गई है. कुछ बड़े व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं. जिनके गोदाम वहीं हैं. बांकी जो व्यापारी रोज सब्जी फल लाता हैं, उन्हें इस फैसले से कोई समस्या नहीं है.

खंडवा। जिला प्रशासन द्वारा बुधवारा और सराफा बाजार की सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले छोटे और बड़े व्यापारियों को शहर के बीच स्थित पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट करने का फैसला किया है. जिसके बाद से व्यापारियों ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है. जिसे लेकर व्यापारियों ने बुधवार से विरोध के रूप में अनिश्चितकालीन दुकान बंद करने का ऐलान किया है. इस सब्जी मंडी में सब्जी और फल की दुकानें छोटे और बड़े व्यवसायियों द्वारा लगायी जाती हैं.

Traders announced an indefinite shop closure
व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन दुकान बंद का किया ऐलान

बुधवारा और सराफा बाजार में फल और सब्जियों की दुकानें लगाई जाती हैं. प्रशासन का यह मानना है कि इन दोनों स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अधिक उल्लंघन होता है. ऐसे में इन दोनों जगहों की दुकानों को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट किया जा सकता है. जब प्रशासन के द्वारा इस तरह का फैसला लिया गया. तब इसके विरोध में फल और सब्जी के व्यापारी उतर गए.

व्यापारियों की मांग है कि उनकी दुकानें इन्हीं स्थानों पर लगाई जाएं. वे यहीं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, क्योंकि नए स्थान पर उन्हें सामान को लाने ले जाने में असुविधा होगी. साथ ही उनका धंधा भी धीमा पड़ जाएगा. पहले से ही 3 महीने से लॉकडाउन के चलते हालत खराब है. जिससे उन्हे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. रोजी-रोटी का संकट आ पड़ा है. ऐसे में प्रशासन का यह फैसला हम सब को परेशानियों में डाल रहा है.

वहीं नगर निगम के प्रभारी आयुक्त दिनेश मिश्रा ने कहा कि प्रशासन के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के उद्देश्य से अगस्त महीने तक के लिए यह फैसला लिया गया है कि बुधवारा बाजार और सराफा बाजार के सब्जी और फल विक्रेताओं की अच्छी व्यवस्था पुरानी अनाज मंडी में की गई है. कुछ बड़े व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं. जिनके गोदाम वहीं हैं. बांकी जो व्यापारी रोज सब्जी फल लाता हैं, उन्हें इस फैसले से कोई समस्या नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.