खरगोन। पूर्व कृषी मंत्री और भाजपा नेता बालकृष्ण पाटीदार ने कमलनाथ सरकार को कोसते हुए कहा कि प्रदेश में झूठ और पाखंड की सरकार है. सरकार का जनता से कोई सरोकार नही है. किसान की फसले बर्बाद हो गई पर मंत्री और कांग्रेस के नेता मौज में है.
किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर बीजेपी ने आज खरगोन में भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पाटीदार ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मंत्री ही भी मान रहे हैं, कि ऋण माफी योजना जल्दबाजी का निर्णय था, अब किसानों से माफी मांग लेनी चाहिए.
पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस सरकार का मंत्री अपनी विधासभा को ही समूचा मध्यप्रदेस समझता है, जो भी कार्य करना होता है, वह केवल अपने जिले और विधानसभा की सीमा में करता है. मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ छिंड़वाड़ा को ही पूरी सल्तनत समझते हैं, सारा काम वहीं होता है.