खरगोन: एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शनिवार को खरगोन जिले के बोरावा पहुंचे. उन्होंने पूर्व पीसीसी चीफ और मप्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की जयंती के अवसर पर उनकी आदमकद मूर्ति का अनावरण कर किसान सम्मेलन को संबोधित किया. कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बरसते हुए कहा कि "शिवराज सरकार झूठी है. शिवराज बार बार झूठ बोलती है. इस झूठी सरकार से व्यापारी, किसान, युवा और बेरोजगार परेशान हैं."
जयंती पर याद किये गये सुभाष यादव : पूर्व सीएम कमलनाथ ने जयंती पर दिवंगत सुभाष यादव को याद किया. उन्होंने कहा कि "मैं जब राजनीति में आया था तब कोई ज्यादा जानकारी नहीं थी. तब फ्री समय में सुभाष यादव मुझे जानकारी देते रहते थे. वे सहकारी नेता के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में बड़ा काम किया है. जिससे उनका नाम सहकारिता पुरुष पड़ा."
हमने किसानों का कर्जा माफ किया था: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि "जब हमारी सरकार बनी थी. तब हमने 1 लाख 12 हजार किसानों का कर्जा माफ किया था. लेकिन बिके हुए लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी. अब किसानों, बेरोगारों और गृहणियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. शिवराज सरकार 6 महीने की मेहमान है. हमारी सरकार आएगी तो फिर किसानों का कर्ज माफ होगा. गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा. आप लोगों ने सच्चाई से साथ दिया तो 6 महीने बाद फिर कांग्रेस सरकार बनेगी."