खरगोन। जिले में केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को लेकर नया अध्यादेश जारी किया है, जिसे लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है, पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता आयोजित की है. प्रेसवार्ता संबोधित करते हुए, पूर्व भाजपा अध्यक्ष रणजीत डंडीर ने कहा कि चाणक्य की नीति कहती है कि 'जिस राजा के खिलाफ पूरी प्रजा हो, उस देश का राजा ईमानदार होता है.
जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत डंडीर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जनहित के मुद्दों का विरोध करती है. वहीं जनता देश और पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. विपक्ष ने जिस तरह पीएम मोदी का विरोध हर जनहित मुद्दे का किया है, जिसमें नोट बंदी, धारा 370, सीएए या राम मंदिर का मामला हो, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करने का असफल प्रयास किया है.
उद्योगपति और पूर्व जिलाध्यक्ष कल्याण अग्रवाल ने कहा कि मैं एक उद्योगपति हूं और मेरा किसान उत्पाद से जुड़ा कॉटन उद्योग राजस्थान और खरगोन में है. लेकिन मैं कहता हूं इस अध्यादेश के माध्यम से किसान अपने हिसाब से आने वाली फसल का समय से पहले ही अपने खेत पर व्यापारी से अनुबंध कर सकता है, साथ ही फसल तैयार होने पर अगर भाव अधिक हो तो अनुबंध रद्द भी कर सकता है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष इसके समर्थन मूल्य बन्द करने का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. मध्यप्रदेश को छोड़कर बाकी प्रदेशों में आढ़त प्रथा चलती है, जिसमें राजस्थान में चार प्रतिशत और हिमाचल में 6 प्रतिशत है. पूरे देश मे एवरेज देखे तो 5 प्रतिशत तक आढ़त कटती है, जो किसानों की जेब पर भारी पड़ती है.