खरगोन। आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग गांव से 700 पव्वे विदेशी शराब जब्त की है, जिसका बाजारी मूल्य 84 हजार रुपए है. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया फिर उन्हें जेल भेज दिया गया.
जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय व चौर्यनयन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो अलग- अलग गांवों से 700 पव्वे विदेशी मदिरा जब्त किए गए हैं, जिसका बाजारी मूल्य 84 हजार बताया जा रहा है. आबकारी निरीक्षक ओपी मालवीय ने बताया कि कलेक्टर अनुग्रहा पी के आदेश व मनीष खरे, सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में खरगोन जिले के वृत्त 'स' के आबकारी दल द्वारा ग्राम-बागदरा में अवैध मदिरा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर आरोपी इसराम के रिहायशी मकान से 400 पव्वे व्हिस्की के जब्त किए गए हैं.
वहीं ग्राम ढाबला डावर फल्या में आरोपी कैलाश के घर से 300 पाव बॉम्बे व्हिस्की के जब्त कर दो आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है. वृत्त प्रभारी ओमप्रकाश मालवीय, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में वृत्त के आबकारी मुख्य आरक्षक मोहन सिंह अलावा और आबकारी आरक्षक रंजीत वर्मा भी शामिल रहे.