खरगोन। पूरे प्रदेश सहित खरगोन जिले में नकली खाद्य पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ एसडीएम खरगोन एवं खाद्य विभाग की टीम ने दो फर्मों पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें 45 डिब्बों में 675 लीटर नकली घी और एक्सपायरी डेट का तेल जब्त की गई. आगामी त्यौहारों को लेकर की गई कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
पूरे प्रदेश में खाद्य सामग्री में हो रही मिलावट को लेकर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद खरगोन में भी एसडीएम और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई की. एसडीएम अभिषेक गहलोत ने बताया कि घाटी जीन स्थित हार्दिक ट्रेडर्स से करीब 45 डिब्बे में 675 लीटर नकली घी बरामद किया गया. जिसकी लागत करीब 2 लाख बताई जा रही है. वहीं दूसरी फर्म से 115 लीटर तेल और 25 लीटर घी एक्सपायरी डेट की बरामद की गई है. जिसकी खाद्य विभाग द्वारा सैंपलिंग की जा रही है.