खरगोन। बीते 10 माह से कोरोना के चलते पौराणिक एवं पर्यटन नगरी महेश्वर में वीराना सा छा गया था. लेकिन फिर से शुरु हुई यहां फिल्मों की शुटिंग से यहां फिर से भीड़-भाड़ा देखी जा रही है. यशराज फिल्म की बड़े बजट की फिल्म में विक्की कौशल और मनुष्य मनुषी चिल्लर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी शूटिंग आज से खरगोन में शुरू हुई है. बड़े बजट की फिल्में होने से स्थानीय लोगों को काफी उम्मीद है.
खरगोन जिले की पौराणिक नगरी का फिल्म इंडस्ट्रीज काफी पुराना रिश्ता रहा है. कोरोना काल के दौरान पर्यटकों की राह तक रहे स्थानीय लोगों को यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही बड़े बजट की फिल्म की शूट शुरू होने से काफी उम्मीद है. यशराज फिल्म की इस फिल्म का नाम अभी ओपन नहीं किया गया है. यहां ऐसी बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग होने से लोगों को उम्मीद है की आगे चल कर लिया ये फिल्म पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी.
फिल्म शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को मिलेगा लाभ
बोट चालक शुभम केवट ने बताया कि कोरोना काल के दौरान यहां पर कुछ काम नहीं था जमा पूंजी खत्म हो गई और अंतिम समय में भूखे मरने की नौबत आ गई थी. साथ ही व्यापार व्यवसाय भी ठप हो गया था. फिल्म शूटिंग होने से यहां पर व्यापार-व्यवसाय बढ़ने के साथ-साथ नाविकों की रोजी रोटी भी चल सकेगी.
वह स्थानीय निवासी मयूर केवट वालों ने बताया कि यह बड़े बजट की फिल्म है, जिससे लगभग 100 स्थानीय कलाकारों को काम भी मिला है. यहां पर यमला,पगला, दीवाना वन टू फिल्म, तेवर, बाहुबली, दबंग वन टू व 80 के दशक में तुलसी फिल्म की शूटिंग हो चुकी है.
वहीं एक अन्य जितेन केवट ने बताया कि बीता वर्ष कोरोना काल में बीत गया. इस दौरान व्यापार व्यवसाय सब चौपट हो गया, पर्यटन ठप्प हो गया. अब धीरे-धीरे लोग महेश्वर आने लगे हैं. फिल्म इंडस्ट्रीज द्वारा महेश्वर का रुख किया जा रहा है जिससे लोग फिल्म में महेश्वर को देख महेश्वर आने लगेंगे.
मध्य प्रदेश की पौराणिक नगरी महेश्वर में फिल्म शूटिंग शुरू होने के बाद एक बार फिर कोरोना काल का का सूनापन दूर होगा. वहीं फिल्म इंडस्ट्रीज की आमद से कई कलाकारों को काम मिला है. पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.