ETV Bharat / state

खरगोन कपास मंडी में किसानों का हंगामा, समझाइश के बाद शुरू हुई नीलामी - farmers ruckus

खरगोन कपास मंडी में व्यापारियों द्वारा कम कीमत पर फसल खरीदने पर किसान भड़क उठे और मंड़ी प्रांगण में जमकर हंगामा काटा. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने किसानों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया, जिसके बाद निलामी शुरू हुई.

Farmers during uproar
हंगामे के दौरान किसान
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 11:33 AM IST

खरगोन। खरगोन कपास मंडी प्रांगण में किसानों ने हंगामा कर दिया. दरअसल व्यापारियों ने किसान की फसल को कम दाम पर खरीदना शुरू किया, जिससे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. खरगोन कपास मंडी में चार दिन के अवकाश के बाद जब मंडी खुली, तो व्यापारियों द्वारा कम भाव दिए जाने से नाराज किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बंपर आवक और नमी युक्त कपास के कारण ये स्थिति बनी है.

चार दिन की छुट्टी के बाद मंडी में कपास की बंपर आवक रही और व्यापारियों ने विधिवत कपास की बोली शुरू की. इस दौरान लागत से कम दाम मिलने की बात पर किसानों का गुस्सा फूटा और विवाद शुरू हो गया. वहीं दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया. इधर किसानों ने व्यापारियों पर आरोप लगाया है कि, लागत से कम दाम देकर उनको लूटा जा रहा है.

मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि, चार दिन मंडी बन्द थी. जिसके बाद प्रेशर आने से भाव को लेकर किसानों में असंतोष की स्थिति बनी, जिसे नायब तहसीलदार के नेतृत्व में स्थिति को कंट्रोल कर नीलामी शुरू करवा दी गई है. भविष्य में कोशिश रहेगी की, जल्द से जल्द कपास की नीलामी हो.

खरगोन। खरगोन कपास मंडी प्रांगण में किसानों ने हंगामा कर दिया. दरअसल व्यापारियों ने किसान की फसल को कम दाम पर खरीदना शुरू किया, जिससे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. खरगोन कपास मंडी में चार दिन के अवकाश के बाद जब मंडी खुली, तो व्यापारियों द्वारा कम भाव दिए जाने से नाराज किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बंपर आवक और नमी युक्त कपास के कारण ये स्थिति बनी है.

चार दिन की छुट्टी के बाद मंडी में कपास की बंपर आवक रही और व्यापारियों ने विधिवत कपास की बोली शुरू की. इस दौरान लागत से कम दाम मिलने की बात पर किसानों का गुस्सा फूटा और विवाद शुरू हो गया. वहीं दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया. इधर किसानों ने व्यापारियों पर आरोप लगाया है कि, लागत से कम दाम देकर उनको लूटा जा रहा है.

मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि, चार दिन मंडी बन्द थी. जिसके बाद प्रेशर आने से भाव को लेकर किसानों में असंतोष की स्थिति बनी, जिसे नायब तहसीलदार के नेतृत्व में स्थिति को कंट्रोल कर नीलामी शुरू करवा दी गई है. भविष्य में कोशिश रहेगी की, जल्द से जल्द कपास की नीलामी हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.