ETV Bharat / state

ATM से निकले नकली नोट, पुलिस की चालानी कार्रवाई में हुआ खुलासा - khargone news

खरगोन में एक ATM से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने ATM प्रबंधन से बात की है.

khargone
खरगोन में ATM से निकले नकली नोट
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:43 AM IST

खरगोन। जिले के सेगांव में एक निजी एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब चालन कटने के दौरान एक युवक ने पुलिस को नोट दिए. पुलिस ने जब इन नोटों को ठीक से चेक किया तो वे नकली निकले.

खरगोन में ATM से निकले नकली नोट

जानकारी के मुताबिक खंडवा-बड़ोदा स्टेट हाईवे पर स्थित हिताची एटीएम पर शांतिलाल नाम का युवक एटीएम से पैसे निकालने गया था. जहां उसने ATM से 20 हजार रुपए निकाले. जिसमें से 100-100 के चार नोट निकले. वो पैसे निकालकर खरगोन की ओर चला गया. जिसके बाद खरगोन में बिना मास्क चालानी कार्रवाई करने पर पुलिस ने उसे रोकते चालान काटा गया. जिसमें 100 रुपए शुल्क चालानी कार्रवाई मांगी गयी.

शांतीलाल के द्वारा दिए गए 100 रुपए के नोट की प्रशासन ने पुष्टि की तो नोट नकली निकला. जिसके बाद पुलिस शांतिलाल के साथ तत्काल सेगांव के हिताची एटीएम पर पहुंची. जहां उन लोगों ने एटीएम प्रबंधक से फोन पर बातचीत की उन्होंने ATM पर आने की बात कही. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

खरगोन। जिले के सेगांव में एक निजी एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब चालन कटने के दौरान एक युवक ने पुलिस को नोट दिए. पुलिस ने जब इन नोटों को ठीक से चेक किया तो वे नकली निकले.

खरगोन में ATM से निकले नकली नोट

जानकारी के मुताबिक खंडवा-बड़ोदा स्टेट हाईवे पर स्थित हिताची एटीएम पर शांतिलाल नाम का युवक एटीएम से पैसे निकालने गया था. जहां उसने ATM से 20 हजार रुपए निकाले. जिसमें से 100-100 के चार नोट निकले. वो पैसे निकालकर खरगोन की ओर चला गया. जिसके बाद खरगोन में बिना मास्क चालानी कार्रवाई करने पर पुलिस ने उसे रोकते चालान काटा गया. जिसमें 100 रुपए शुल्क चालानी कार्रवाई मांगी गयी.

शांतीलाल के द्वारा दिए गए 100 रुपए के नोट की प्रशासन ने पुष्टि की तो नोट नकली निकला. जिसके बाद पुलिस शांतिलाल के साथ तत्काल सेगांव के हिताची एटीएम पर पहुंची. जहां उन लोगों ने एटीएम प्रबंधक से फोन पर बातचीत की उन्होंने ATM पर आने की बात कही. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.