खरगोन। पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पर आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में पट्टाधारी आदिवासियों को बेदखल करने जैसा कुछ भी नहीं है. बल्कि उस आदेश में यह है कि वनों को बचाने के लिए नए पट्टों पर रोक रहेगी. लेकिन कांग्रेस इसको लेकर आदिवासियों को बरगला रही है.
कुलस्ते ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लेकिन आदिवासियों के बारे में उन्हें अभी भी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आदिवासियों को भ्रमित करना चाहते हैं. 65 सालों से कांग्रेस कह रही है कि गरीबी हटाएंगे, लेकिन गरीबी आज तक नहीं हटी. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को इज्जत की जिंदगी जीने का अधिकार देते हुए मकान दिए हैं.