खरगोन। जिले के बड़वाह में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़वाह और सनावद के संयुक्त आबकारी दल ने बड़वाह के पास रामकुल्ला फाटे के पास एक बाइक पर 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब का अवैध परिवहन करते हुए, दो आरोपी शेरु और बलिराम दोनों गिरफ्तार किया है, ये दोनों बागफल गांव के निवासी हैं.
दल के प्रभारी आबकारी अधिकारी मुकेश गौर ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34/2 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है और दोनों आरोपियों को खरगोन जिला न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से उन्हें जिला जेल भेजा दिया गया है. इस पूरी कार्रवाई में सनावद के आबकारी अधिकारी अजय पाल सिंह भदौरिया, बड़वाह के आबकारी आरक्षक भारत सिंह डाबर और राजेंद्र जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा है.