खरगोन। स्वच्छता अभियान को गति देते हुए खरगोन नगरपालिका लगातार तीन साल से नंबर एक बनी हुई है, जिसका है कारण खरगोन के ट्रेचिंग ग्राउंड पर लगा प्रोसेसिंग प्लांट. यहां गीला और सूखा कचरा अलग- अलग करके प्लास्टिक के गत्ते और कम्पोस्ट खाद तैयार की जाती है, जो नगरपालिका की आय का बेहतरीन साधन बन चुकी है.
ट्रेचिंग ग्राउंड के इंचार्ज अरविंद वानखेड़े ने बताया कि पहले शहर के फुल हो चुके सेप्टीटैंक के मड को खुले में फेंक दिया जाता था, जिससे पर्यावरण दूषित होता था. लेकिन अब नगर पालिका इसे एफएसटी मशीन के जरिए कम्पोस्ट खाद बना रही है. वहीं नगरपालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि खरगोन नगरपालिका क्षेत्र बीते तीन वर्षों से देश मे नम्बर एक है. यहां बने प्लास्टिक के गत्ते पीवीसी पाइप बनाने वाली कम्पनियों को बेंचे जाते हैं.
कचरे का निष्पादन कर कमाई करने और स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. जिससे अन्य शहरों को भी सीख लेना चाहिए.