खरगोन। रविवार की सुबह छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में जिला प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ पहुंचा. इस दौरान यहां 4 करोड़ 46 लाख की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. एक चार मंजिला, एक दो मंजिला व्यवसायिक और रहवासी मकान ध्वस्त किया गया.
विरोध में महिलाएं आईं सामने
जानकारी के मुताबिक, जब अतिक्रमण दस्ता छोटी मोहन टाकीज पहुंचा तो लोगों ने अपना सामान हटा लिया, लेकिन कुछ महिलाएं मकानों में बैठ रोते हुए विवाद करने लगीं. महिलाओं का कहना था कि हम यहां से नहीं हटेंगे चाहे मकान टूटकर हम पर गिर ही क्यों न जाएं. महिलाओं की जिद को देखते हुए महिला पुलिस ने महिलाओं को समझ बुझा कर वहां से हटाया.
चार मंजिले मकान में दबी जेसीबी
अतिक्रमण हटाने के दौरान जब चार मंजिला इमारत को गिराया जा रहा था. उसी दौरान चार मंजिला मकान अचानक जेसीबी मशीन पर गिर गया. मकार गिरने से जेसीबी का कुछ भाग दब गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान जेसीबी चालक मौके पर मौजूद नहीं था. एएसपी नीरज चौरसिया ने बताया कि यहां अतिक्रमण किया गया था, जिसे आज हटाया गया है. एक महीने पहले जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया था, जिसकी सुनवाई एसडीएम के पास चल रही थी। आज इसे तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई है. यहां कोई अनहोनी न हो इसके लिए यहां भारी पुलिस बल लगाया गया है. बता दें कि इसकी कीमत अनुमानित चार से पांच करोड़ है.
MP में अब विद्युत वितरण कंपनी करेगी बकायेदारों के बैंक खाते सीज
सुनवाई के दौरान आज हो रही तोड़ने की कार्रवाई
वहीं, एसडीएम सत्येन्द्रसिंह ने बताया कि नजूल की जमीन पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक ओर रहवासी मकान बनाए गए हैं, जिसे एसडीएम कार्यालय पर सुनवाई के बाद आज तोड़ने की कार्रवाई की गई है. इस एक जमीन की कीमत 4 करोड़ 46 लाख रुपए है. इस जमीन पर अतिक्रमण कर्ताओं ने 12 दुकान और उसपर मकान बना रखा था. वही एक अन्य दो मंजिला मकान भी ध्वस्त किया है.