खरगोन। जिले के महेश्वर तहसील में रेत खनन के लिए अधिकृत कंपनी आर. के. गुप्ता कंस्ट्रक्शन कार्यालय पर 60 से अधिक कर्मचारियों ने घेराव किया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें दो माह पूर्व काम से हटा दिया गया था. साथ ही 2-6 माह का वेतन भी नहीं दिया गया है. दरअसल गत वर्ष भोपाल की आर. के. गुप्ता कंस्ट्रक्शन ने खरगोन जिले की रेत खदानों का ठेका लिया था.
इस मामले में जानकारी देते हुए कर्मचारी दीपक कुशवाह, त्रिभुवन तोमर और जितेन्द्र केवट ने बताया कि लगभग 60 से अधिक कर्मचारियों का वेतन 2-6 माह तक का बकाया है, पिछले दो माह से इस बारे में ठेकेदार से बात करते है तो वह सिर्फ हमें आश्वासन देते है.
कर्मचारियों का गुस्सा देख आर. के. गुप्ता कंस्ट्रक्शन के अधिकारी रविन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सभी कर्मचारियों का हिसाब बनाया जा रहा है और जल्द ही बकाया वेतन दे दिया जाएगा. कर्मचारियों द्वारा श्रीनगर स्थित कार्यालय का घेराव करने के बाद कर्मचारियों एवं प्रबंधन में विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई. ठेकेदार प्रबंधन ने इस घेराव की सूचना स्थानीय थाना प्रशासन को भी दी, जिसके बाद थाने से पहुंचे दल ने कर्मचारियों से बातचीत करने के बाद ठेकेदार प्रबंधन को वेतन देने की समझाइश दी है.