खरगोन। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. खरगोन में भी कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को मिली रिपोर्ट में 10 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, वहीं 74 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 133 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय ने मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसमें 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव और 74 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं 103 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 1 नए मरीजों की पुष्टि की गई है.
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मरीज कसरावद का निवासी है, जो पहले से ही डिस्ट्रीक कोविड हेल्थ सेंटर में इलाजरत है. इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 228 हो गई है. जिनमें से 170 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14 की लोगों की मौत हो चुकी. वहीं जिले में अभी 44 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जिले में कुल 32 कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए हैं.