खरगोन| मंगलवार शाम चली तेज आंधी से पूरे जिले की बिजली बंद हो गई, जो देर रात तक नहीं आई. जिसके बाद लोगों का कहना है कि कमल सरकार ने दिग्विजय सरकार के दिन याद दिला दिए.
शहर के मोबाइल व्यापारी का कहना है कि थोड़ी सी आंधी के बाद ही बिजली गुल हो गई. जिससे दिग्विजय सिंह का शासनकाल याद आ गया है. उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों से बिजली जानी बंद हो गई थी, अब कमलनाथ सरकार ने दिग्विजय सरकार जैसे हालात कर दिए हैं, अब इन्वर्टर का नया खर्च करो या अंधेरे में बैठो.
वहीं एक-दूसरे व्यवसायी ने बताया कि वैसे ये आज की बात नहीं, बल्कि जब से कमल नाथ सत्ता में आए हैं, तब से कुछ दिनों को छोड़कर रोज 2 घंटे बिजली गुल होती है. वहीं सनावद रोड के कारोबारी ने बताया कि 5 बजे आंधी आई थी, जिससे पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर गिर गया. उसके बाद से ही यहां ब्लैकआउट है.