ETV Bharat / state

खरगोन: तेज हवाओं से गुल हुई बिजली, लोगों को आई दिग्विजय शासन की याद

खरगोन में चली तेज हवाओं से पूरे जिले की बिजली गुल हो गई, जो देर रात तक नहीं आई. लोगों का कहना है कि कमल सरकार ने दिग्विजय सरकार के दिन याद दिला दिए.

गुल हुई बिजली लोगों को आई दिग्विजय शासन की याद
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 8:39 AM IST

खरगोन| मंगलवार शाम चली तेज आंधी से पूरे जिले की बिजली बंद हो गई, जो देर रात तक नहीं आई. जिसके बाद लोगों का कहना है कि कमल सरकार ने दिग्विजय सरकार के दिन याद दिला दिए.
शहर के मोबाइल व्यापारी का कहना है कि थोड़ी सी आंधी के बाद ही बिजली गुल हो गई. जिससे दिग्विजय सिंह का शासनकाल याद आ गया है. उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों से बिजली जानी बंद हो गई थी, अब कमलनाथ सरकार ने दिग्विजय सरकार जैसे हालात कर दिए हैं, अब इन्वर्टर का नया खर्च करो या अंधेरे में बैठो.

गुल हुई बिजली लोगों को आई दिग्विजय शासन की याद

वहीं एक-दूसरे व्यवसायी ने बताया कि वैसे ये आज की बात नहीं, बल्कि जब से कमल नाथ सत्ता में आए हैं, तब से कुछ दिनों को छोड़कर रोज 2 घंटे बिजली गुल होती है. वहीं सनावद रोड के कारोबारी ने बताया कि 5 बजे आंधी आई थी, जिससे पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर गिर गया. उसके बाद से ही यहां ब्लैकआउट है.

खरगोन| मंगलवार शाम चली तेज आंधी से पूरे जिले की बिजली बंद हो गई, जो देर रात तक नहीं आई. जिसके बाद लोगों का कहना है कि कमल सरकार ने दिग्विजय सरकार के दिन याद दिला दिए.
शहर के मोबाइल व्यापारी का कहना है कि थोड़ी सी आंधी के बाद ही बिजली गुल हो गई. जिससे दिग्विजय सिंह का शासनकाल याद आ गया है. उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों से बिजली जानी बंद हो गई थी, अब कमलनाथ सरकार ने दिग्विजय सरकार जैसे हालात कर दिए हैं, अब इन्वर्टर का नया खर्च करो या अंधेरे में बैठो.

गुल हुई बिजली लोगों को आई दिग्विजय शासन की याद

वहीं एक-दूसरे व्यवसायी ने बताया कि वैसे ये आज की बात नहीं, बल्कि जब से कमल नाथ सत्ता में आए हैं, तब से कुछ दिनों को छोड़कर रोज 2 घंटे बिजली गुल होती है. वहीं सनावद रोड के कारोबारी ने बताया कि 5 बजे आंधी आई थी, जिससे पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर गिर गया. उसके बाद से ही यहां ब्लैकआउट है.

Intro:
खरगोन
मध्यप्रदेश के खरगोन में 20 मिनट की आंधी के बाद पूरे जिले की बिजली बंद हो गई। जो आधी रात तक नही आई। लोगों ने कहा दिग्विजय सरकार के दिन याद दिला दिए कमल सरकार ने ।
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार शाम को पश्चिम से पूर्व की ऒर चली आंधी ने पूरे जिले में ब्लेक आउट हो गया जिससे लोग हलाकान हो गए । वही मोबाइल व्यापारी शुभम ने बताया कि थोड़ी सी आंधी के बाद बिजली गुल हो गई। जिससे दिग्विजयसिंह का शासन काल याद आ गया है। बीते पन्द्रह वर्षों से बिजली जाना बंद हो गई थी। जिसके कारण इन्वर्टर हमने नही लगवाया है। अब कमल नाथ सरकार ने दिग्विजय सरकार जैसे हालत कर दिए अब इन्वर्टर का नया खर्च करो या अंधेरे में बैठो । मुबारक हो कमल नाथ सरकार ।
बाइट- शिवम व्यापारी
वही बिस्टान रोड़ के एक अन्य व्यवसाई अनिल मिश्रा ने बताया कि डेढ़ से दो घण्टे हो गए बिजली बंद हुए। आज तो हवा आंधी के कारण बिजली बंद हुई है। परन्तु जिस दिन से कमलनाथ सरकार आई है तब से कुछ दिनों को छोड़ दे तो प्रतिदिन 2 घण्टे टुकड़ो में जाती है। साथ ही कहा कि बीते नौ दिनों से तो ज्यादा ही लाइट बन्द हो रही है। जिससे कांग्रेस के शासन की याद आ गई।
बाइट- अनिल मिश्रा व्यवसाई बिस्टान रोड
वही सनावद रोड के व्यवसाई धर्मेंद्र कर्मा ने बताया कि 5 बजे आंधी आई थी जिससे पेड़ टूट कर बिजली के तारों पर गिर गया। जिससे दो घण्टे भी अधिक समय से बिजली बंद है। धर्मेंद्र कर्मा व्यवसाई सनावद रोड



Body:मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार शाम को पश्चिम से पूर्व की ऒर चली आंधी ने पूरे जिले में ब्लेक आउट हो गया जिससे लोग हलाकान हो गए । वही मोबाइल व्यापारी शुभम ने बताया कि थोड़ी सी आंधी के बाद बिजली गुल हो गई। जिससे दिग्विजयसिंह का शासन काल याद आ गया है। बीते पन्द्रह वर्षों से बिजली जाना बंद हो गई थी। जिसके कारण इन्वर्टर हमने नही लगवाया है। अब कमल नाथ सरकार ने दिग्विजय सरकार जैसे हालत कर दिए अब इन्वर्टर का नया खर्च करो या अंधेरे में बैठो । मुबारक हो कमल नाथ सरकार ।
बाइट- शिवम व्यापारी
वही बिस्टान रोड़ के एक अन्य व्यवसाई अनिल मिश्रा ने बताया कि डेढ़ से दो घण्टे हो गए बिजली बंद हुए। आज तो हवा आंधी के कारण बिजली बंद हुई है। परन्तु जिस दिन से कमलनाथ सरकार आई है तब से कुछ दिनों को छोड़ दे तो प्रतिदिन 2 घण्टे टुकड़ो में जाती है। साथ ही कहा कि बीते नौ दिनों से तो ज्यादा ही लाइट बन्द हो रही है। जिससे कांग्रेस के शासन की याद आ गई।
बाइट- अनिल मिश्रा व्यवसाई बिस्टान रोड
वही सनावद रोड के व्यवसाई धर्मेंद्र कर्मा ने बताया कि 5 बजे आंधी आई थी जिससे पेड़ टूट कर बिजली के तारों पर गिर गया। जिससे दो घण्टे भी अधिक समय से बिजली बंद है। धर्मेंद्र कर्मा व्यवसाई सनावद रोड



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.