ETV Bharat / state

नहर में गिरा डायल 100 वाहन, चालक और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत - mp news

खरगोन में इंदिरा सागर बांध परियोजना की मुख्य नहर में डायल 100 का एक वाहन गिर गया. घटना में वाहन में सवार चालक और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों की मदद तक 3 घंटे से सर्चिंग किये जाने के बाद वाहन को ढूंढा जा सका.

dial 100 vehicles
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 5:11 AM IST

खरगोन। धनगांव क्षेत्र में आने वाली इंदिरा सागर बांध परियोजना की 40 फीट गहरी मुख्य नहर में धनगांव थाने का डायल 100 वाहन गिर गया. घटना में वाहन में सवार चालक और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र की पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे तक सर्चिंग किये जाने के बाद वाहन को ढूंढ लिया गया.

नहर में गिरा डायल 100 वाहन
  • धनगांव क्षेत्र में इंदिरा सागर बांध परियोजना की मुख्य नहर में गिरा डायल 100 वाहन.
  • वाहन चालक और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत.
  • पुलिसकर्मी का नाम निहाल सिंह एवं पायलेट का विशाल बताया जा रहा है.
  • डायल 100 वाहन धनगांव थाने पिपराड गांव में किसी इवेंट के लिए गया था.
  • वापस आने के दौरान वाहन का बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा.
  • ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे तक सर्चिंग किये जाने के बाद वाहन को ढूंढ लिया गया.

खरगोन। धनगांव क्षेत्र में आने वाली इंदिरा सागर बांध परियोजना की 40 फीट गहरी मुख्य नहर में धनगांव थाने का डायल 100 वाहन गिर गया. घटना में वाहन में सवार चालक और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र की पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे तक सर्चिंग किये जाने के बाद वाहन को ढूंढ लिया गया.

नहर में गिरा डायल 100 वाहन
  • धनगांव क्षेत्र में इंदिरा सागर बांध परियोजना की मुख्य नहर में गिरा डायल 100 वाहन.
  • वाहन चालक और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत.
  • पुलिसकर्मी का नाम निहाल सिंह एवं पायलेट का विशाल बताया जा रहा है.
  • डायल 100 वाहन धनगांव थाने पिपराड गांव में किसी इवेंट के लिए गया था.
  • वापस आने के दौरान वाहन का बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा.
  • ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे तक सर्चिंग किये जाने के बाद वाहन को ढूंढ लिया गया.
Intro:खरगोन के सनावद के समीप धन्यवाद गांव से सनावद कि और आ रही 100डायल के इंदिरासागर कि मुख्य नहर 40फिट गहरी नहर मे गिरने से चालक और परी चालक कि मौत हो गई. देखते ही देखते आने जाने वालों का मजमा लग गया.
Body:सनावद। धनगांव क्षेत्र में आने वाली इंदिरा सागर बांध परियोजना की 40 फीट गहरी मुख्य नहर में धनगांव थाने का डायल 100 वाहन गिर गया। जिसमें में सवार पायलेट ओर 1 पुलिसकर्मी के जुलवानियाँ गांव के पास नहर में गिरनें से मौत हो गई । पुलिसकर्मी का नाम निहाल सिंह एवं पायलेट का विशाल बताया जा रहा है। निहालसिंह धनगांव थानें में आरक्षक के तौर पर पदस्थ है। मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ समय पहले ही निहाल सिंह की शादी हुई थी। डायल 100 की धनगांव थाने में बसे अंतिम ग्राम पिपराड में किसी इवेंट के लिए गई थी। वापस आने के दौरान  डायल 100 हंड्रेड कैनाल के पास की रोड से धनगांव थाने की ओर लौट रहे थी। जहां पर लौटते समय वाहन का बैलेंस बिगड़ने से वाहन कनाल में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार किसी को बचाने के चलते डायल 100 का बैलेंस बिगड़ा और डायल हंड्रेड कैनाल में जा गिरी। वाहन में 1 पुलिसकर्मी ओर पायलेट सवार थे। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल आसपास के क्षेत्र की पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की मदद से डायल 100 की टीम को ढूंढा गया। मौके से मिली जानकारी के अनुसार 3 घंटे से सर्चिंग किये जानें के बाद व नहर का पानी कम होनें के पश्चात डायल 100 दिखाई दिया। जिसमें शव मिले।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.