खरगोन : जिले के मंडलेश्वर की एक संस्था के युवाओं ने कलेक्टर को चाइनीज मांझे के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि चाइनीज माझे के कारण पक्षियों के घायल होने की सूचना मिल रही है और चाइनीज मांजे को प्रतिबंध करने की मांग की है.
थैंक्यू नेचर संस्था ने सौंपा ज्ञापन
थैंक्यू नेचर संस्था के नवीन कुमार ने बताया कि मण्डलेश्वर नगर में आवारा कुत्तों को पकड़ने के दौरान कुत्ते चोटिल होते हैं जो पशु क्रूरता के अंतर्गत आता है. साथ ही संस्था ने कहा कि जिले में चाइनीज मांझे का प्रयोग जिले में धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिससे पक्षियों के चोटिल होने की खबरें मिल रही हैं. कई पक्षियों को तो हमारी संस्था के वॉरेंटियर्स द्वारा इलाज भी करवाया जा रहा है.
144 के तहत होता है प्रतिबंध
हालांकि जिला कलेक्टर द्वारा मकर सक्रांति के पर्व पर धारा 144 का प्रावधान कर जिले में चाइनीज मांजे को प्रतिबंधित किया जाता है. लेकिन इस साल मकर सक्रांति के पर्व पर कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधित नहीं किया गया. जिससे पक्षियों के चोटिल होने की घटनाएं बढ़ गई हैं.