खरगोन। खरगोन की महेश्वर बांध परियोजना में डूब के मुआवजे के लिए गांव के कुछ दबंगों ने मवेशियों के लिए छोड़ी गई चारागाह भूमि पर कब्जा कर लिया है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है, साथ ही पूरे मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़े- मशीनों से करवाए जा रहे मनरेगा के काम, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मामला सनावद तहसील के ग्राम मर्दाना का है, जहां मवेशियों को चराने के लिए छोड़ी गई जमीन पर महेश्वर बांध के डूब क्षेत्र के मुआवजे के लिए दस से बारह लोगों ने कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों मे जिला मुख्यालय पर इसकी शिकायत की है. ग्रामीण सालगराम ने बताया कि, हम मवेशी चराने जाते हैं, तो गांव के दबंग झगड़ा करते हैं.
ये भी पढ़े- कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के लिए तोड़ा कर्मचारियों मकान, अब तक पड़ा अधूरा
महेश्वर बांध के मुआवजे को लेकर सारा खेल
ग्राम मर्दाना के पूर्व सरपंच ने बताया की, महेश्वर परियोजना की डूब के कारण मिलने वाले मुआवजे की लालच और रेत के अवैध उत्खनन करने वालों ने पौधों को नष्ट कर दिया. साथ ही मुआवजे की लालच मे शासकीय भूमि पर कब्जा करते हुए किसी ने मकान बना लिया है.