खरगोन। कलेक्टर के स्टेनो के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कलेक्ट्रेट में हड़कम्प मच गया. जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर कलेक्टर परिसर में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगया गया है. जिसमें 100 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे.
खरगोन में सितम्बर से लेकर अक्टूबर तक लगातार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ा है. जो नवम्बर में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई, इन दो महीनों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है. हाल ही में कलेक्टर के स्टेनो के कोरोना पॉजिटिव आने से कलेक्टर कार्यालय में हड़कम्प मच गया है. कलेक्टर के आदेश पर कलेक्टर कार्यालय में कोरोना जांच कैंप लगाया गया. जिसमें करीब सौ से अधिकारी कर्मचारियों के सैम्पल लिए गए.