खरगोन। लॉकडाउन के दौरान जिले के भीकनगांव में कोरोना फाइटर ग्रुप जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटा हुआ है. ग्रुप के सदस्य सुबह आसपास के खेतों से हरी सब्जियां एकत्रित करके उसे जरूरतमन्द लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
कोरोना फाइटर ग्रुप के सदस्य मोहन प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि, लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब, मजदूर, जरूरतमन्द भूखा न सोए, इसके लिए हमने एक छोटा सा प्रयास किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, हमारे ग्रुप की सबसे अच्छी बात यह है कि, सामग्री वितरण करते वक्त कोई भी सदस्य ना तो फोटो लेता है और ना वीडियो बनाता है. केवल जहां सब्जी पैक होती है, वही के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं, ताकि सेवा के लिए अन्य लोग भी प्रेरित हो और जरूरतमंदों के लिए आगे आए.
कोरोना फाइटर ग्रुप में करीब 20 युवा सदस्य हैं, जो रोज अपनी सेवा दे रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक लॉकडाउन जारी है, शहर में कोरोना फाइटर ग्रुप गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करता रहेगा.