खरगोन। बड़वाह में नर्मदा नदी पर बने पुल के जल्द ही शुरू होने के संकेत मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह तक पुल पर यातायात फिर से शुरू हो सकता है. हालांकि प्रारम्भ में केवल हल्के वाहनों को ही अवागमन की अनुमति होगी. उसके बाद धीरे-धीरे बड़े वाहनों को भी शुरू किया जा सकेगा. पुल पर क्षतिग्रस्त डामरीकरण को पूरा हटा दिया गया है. जिसके बाद पुल पर कांक्रीट की सतह दिखने लगी है. बताया जा रहा है की इस पर दोबारा डामरीकरण किया जाएगा. इसके साथ ही रेलिंग लगने का काम भी शुरू हो गया है.
सोमवार को एमपीआरडीसी की प्रबंधन वर्षा अवस्थी ने पुल पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने बताया कि पुल पर पुराने डामर को लगभग पूरी तरह हटा दिया गया है. कांक्रीट की सतह पर फिर से डामरीकरण कर दिया जाएगा. करीब 100 एमएम की मोटाई की डामर की सड़क इस पर बनाई जाएगी. ताकि पुल पर अनावश्यक वजन न पड़े.
तकरीबन 800 मीटर लंबी यह सड़क लगभग 62 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी. बारिश के कारण काम में देरी हो रही है, लेकिन आगामी दो-तीन दिनों में हम पुल पर सड़क निर्माण शुरू हो जाएगा. बड़वाह तरफ पुल की एप्रोच पर बने गड्डों को भी ठीक किया जा रहा है.
कुछ दिन पहले एमपीआरडीसी के दल ने नर्मदा नदी में नाव द्वारा मोरटक्का पुल के स्पान एवं पिल्लर का निरिक्षण किया था. इस दौरान अप्रिय स्थिति नजर नहीं आई है. जिसके बाद पुल पर रेलिंग लगाकर एवं डामरीकरण किया गया है और अब जल्द ही यातायात शुरू किया जाएगा.