खंडवा। कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव के नेतृत्व में रैली निकाली. रैली में 100 से अधिक ट्रैक्टर शामिल रहे. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि किसान आंदोलन को लेकर निकाली गई इस रैली में किसान कम और नेता ज्यादा नजर आए. नेता भी वह थे जो नगर निकाय चुनाव में महापौर और पार्षद की दावेदारी कर रहे हैं. कलेक्ट्रेट में एसडीएम संजीव पांडे को ज्ञापन सौंपने के बाद रैली का समापन हुआ.
मंगलवार को इंदौर नाके से कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली निकली. रैली में सबसे आगे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव रहे. जिन्होंने खुद टैक्टर को चलाया. इंदौर नाके से निकलकर रैली शहर के मुख्य मार्ग और नगर निगम, घंटाघर और बॉम्बे बाजार से गुजरी.
रैली से सड़क पर लगा जाम
ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे. इसके चलते इंदौर बायपास मार्ग और मंडी पहुंच मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इंदौर नाके से शहर में रैली प्रवेश करने के बाद यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई. शहर में रैली की वजह से जाम लगता रहा. जिसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ा. अग्रसेन चौहारा, बाबा साहेब अंबेड़कर तिराहा और इंदिरा चौक सहित रैली के रूट में आने वाले मुख्य चौराहों के दोनों तरफ भारी जाम लग गया था. ट्रैक्टर रैली मार्ग पर पुलिस ने वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया था.
देश में बैठा 'हिटलर' कर रहा मनमानी
इस दौरान कांग्रेस नेता अरूण यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में हिटलर बैठा हुआ है. हिटलर देश में मनमानी कर रहा है. 60 दिन बाद भी किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है. किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है. किसानों को जब तक उनका हक नहीं मिलता कांग्रेस उनके साथ है. एनआईए और सभी सुरक्षा एजेंसी केंद्र सरकार के इशारों पर चल रही हैं.