खरगोन। शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए जनता को करोड़ों की सौगातें भी दीं. उन्होंने लाडली बहना योजना और पेसा एक्ट को लेकर जागरुकता कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान 240 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया.
लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खरगोन जिले के आदिवासी अंचल के अनकवाडी पहुंचे. यहां उन्होंने सभास्थल पर मौजूद लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मान दिया. सीएम शिवराज ने अपने भाषण के दौरान कहा, "कांग्रेस के शासन में मेरी सभी योजनाओं को बंद कर दिया था. मैं रात-दिन अपनी बहनों और भांजियों के लिए सोचता हूं. पूरी रात नहीं सोया और फिर मैंने लाडली बहना योजना बनाई." इसके बाद उन्होंने जनता से सवाल पूछा कि आने वाले चुनावों में भाजपा को वोट दोगे या नहीं. इस पर जनता ने हां में जवाब दिया. इसके बाद सीएम शिवराज भावुक हो गए और उन्होंने घुटनों के बल बैठकर लाडली बहनों का अभिवादन किया.
कन्यादान योजना में अब मिलेंगे चेक: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर कहा, 'पहले मामा दहेज में सामान देते थे. अब सामान हल्का होने की शिकायतें मिल रही हैं. उसके बाद मैंने ये फैसला लिया है कि अब कन्यादान योजना में मेरी भांजियों को 51 हजार का चेक दिया जाएगा. जिससे वे अपनी पसंद का सामान ले सकें.' उन्होंने कलेक्टर को बुलाकर कहा कि महिलाओं को लाडली बहना योजना में कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. गांव और मोहल्लों में जितने दिन भी शिविर लगेंगे, उनके माध्यम से बहनों के फार्म भरे जाएंगे. अगर नेट की समस्या आती है तो महिलाओं को दूसरे गांव शासकीय वाहन से पहुंचाया जाएगा. मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम चौहान ने कहा कि आदिवासी और गरीब बहनों की तकलीफ देखी नहीं जा रही थी, उनके उत्थान के लिए लाडली बहना योजना बनाई गई है.