खरगोन। भोपाल के मिंटो हॉल में आज सीएम शिवराज ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अच्छा परिणाम देने वाले नगरीय निकायों को सम्मानित किया. जिसमें नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल को बैतूल में स्वच्छता सर्वेक्षण उत्कृष्ट कार्य करने पर सीएम शिवराज ने सम्मानित किया.
खरगोन की मौजूदा सीएमओ और तात्कालिक सीएमओ ऑफ बैतूल को स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सीएमओ प्रियंका पटेल अपनी विशिष्ट कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं.
खरगोन सीएमओ प्रियंका पटेल को मिला स्वच्छता सर्वेक्षण में पुरस्कार
मौजूदा सीएमओ प्रियंका पटेल को बैतूल में अपनी कार्यशैली से अमिट छाप छोड़ने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया है. बैतूल की जनता पर अमित छाप के बाद अब खरगोन की जनता को बड़ी उम्मीद है. खरगोन में जर्जर सड़क, धूल और योजनाओं में हुआ बंदरबांट इन तीनों से समस्या से खरगोन की जनता को प्रियंका पटेल से उम्मीद है. वहीं प्रियंका की 2021 का नंबर वन स्थान खरगोन को दिलाना पहली प्राथमिकता होगी. जिससे सीएमओ प्रियंका पटेल 2021 में फिर एक बार पुरस्कृत हों.