खरगोन/ भोपाल। जिले के रूप खेड़ा में शादी समारोह से लौट रही एक युवती के साथ पहले लूट की गई, उसके बाद बाद पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई. वही परिजनों ने युवती के साथ रेप होने की आशंका जताई है. घटना कि सुचना मिलते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गई. वहीं भोपाल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. जहां मंदिर जा रही 15 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
खरगोन में युवती के साथ लूट और हत्या: खरगोन जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम रुपखेड़ा में बीती रात एक शादी समारोह के बाद एक आदिवासी युवती से लूटपाट का मामला सामने आया है. घटना की सुचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवती के परिजनों ने बताया कि युवती ने शादी समारोह में जाने के लिए चांदी के गहने पहने थे. शादी 1 जनवरी कि रात को थी और 2 जनवरी की सुबह हत्या कि सुचना मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच के आधार पर कार्रवाई कि जाएगी.
भोपाल में नाबालिग से दुष्कर्म: वहीं राजधानी भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र स्थित 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के मुताबिक रविवार शाम जब वह मंदिर जा रही थी, तब आरोपी ने उसे जबरन मुंह दबाकर सड़क से कुछ दूरी पर मवेशियों के टपरे में ले गया था. जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने शोर मचाया तो टपरे से कुछ दूर रहने वाली उसकी चाची ने आवाज सुनी और वह टपरे में पहुंच गई. इस दौरान चाची को देखकर आरोपी भाग निकला. चाची पीड़िता को लेकर घर पहुंची और परिजन को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने मारपीट धमकी देने समेत पाक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.