खरगोन। मध्य प्रदेश सरकार के आदेश पर मादक पदार्थों के परिवहन और विक्रय पर प्रतिबंध होने के बावजूद लगातार गांजे की बिक्री और खेती करने के मामले सामने आ रहे हैं. खरगोन पुलिस ने भीकनगांव थाना अंतर्गत चार आरोपियों से साढ़े सात किलो गांजा पकड़ा है. जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 25 हजार रुपए है.
चलाया जा रहा विशेष अभियान
खरगोन में अवैध मादक पद्दार्थो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक जितेन सिंह पवार द्वारा एक टीम गठित की गई. मुखबिर की सूंचना पर सनावद रोड पर मुकेश निवासी नहालदरी, दिनेश निवासी पथरवाडा, अनसिंह पिता देवीसिंह डुडवे को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर 2 लाख 25 हजार की कीमत का अवैध गांजा जब्त किया.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने गांजा जामसिंह निवासी थाना चैनपुर से खरीदा है. बता दें भीकनगांव पुलिस ने जामसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई कर चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.