खरगोन। एग्जिट पोल सामने आने के बाद बीजेपी उत्साहित नजक आ रही है. एक तरफ जहां मिठाई की दुकानों में लड्डू के ऑर्डर दे रही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्ता पूजा-पाठ कर रहे हैं. खरगोन में भी पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर PM बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने गणेश मंदिर में अथर्वशीर्ष का पाठ करवाया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कुन्दा तट स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में 15 पंडितों के साथ अथर्वशीर्ष पाठ का आयोजन किया. आयोजन के उद्देश्य को लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश रत्नपारखी ने बताया कि नरेंद्र मोदी को बार फिर से पीएम बनाने के लिए यह अनुष्ठान किया गया है.
वहीं आयोजन को लेकर पंडित आनन्दस्वरूप मलतारे ने बताया कि आज बुधवार के साथ चतुर्थी भी है. बीजेपी की ओर से आज 15 पंडितों ने अथर्वशीर्ष पाठ का आयोजन किया गया है. जिसका अलग-अलग पाठों का अलग-अलग महत्व है. यह पाठ निश्चय ही मनोकामनाएं पूरी करेगा.