खरगोन। बड़वाह की कंवर कॉलोनी के एक सूने मकान में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है जिसमें पड़ोसियों के चलते चोर को पकड़ लिया गया. उसके बाद कॉलोनी के लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार को कंवर कॉलोनी के रहने वाले राजू कनाडे के सूने मकान में आरोपी ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गया. बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे ही रहा था कि पड़ोस में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने बदमाश को अंदर घुसते देखा और अपने बेटे को इसकी जानकारी दी.
![The accused entered the house](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bdw-kgr-khbrnem-choorikartechoorpakdaya-code-mpc10020_09102020172642_0910f_1602244602_424.jpg)
जिसके बाद पड़ोसियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए चोरी वाले घर के गेट को बाहर से लॉक कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी. लेकिन आरोपी को इस बात की भनक नहीं थी कि जिस घर में चोरी को अंजाम दे रहा है उसी घर को पड़ोसियों ने बाहर से लॉक कर दिया है. इसी दौरान पुलिस सूचना पर पहुंची तभी आरोपी पुलिस को देख भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है.