ETV Bharat / state

ASI का शव मिलने से गांव में शोक की लहर, हार्ट अटैक आने से हुई मौत

खरगोन जिले के बलवाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई फरीद खान का शव उन्हीं के घर से मिला, जिसके बाद लोगों में गम का माहौल छा गया.

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 10:13 AM IST

ASI का मिला शव

खरगोन। जिले के बलवाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई फरीद खान का शव मिलने से बलवाड़ा में शोक की लहर दौड़ गई. लोगों ने बताया कि वे काफी मिलनसार और काम के प्रति ईमानदार थे.

बड़वाह पुलिस अनुभाग के बलवाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई फरीद खान का शव थाना परिसर में स्थित आवास में मिला. वे खंडवा के रहने वाले थे. थाना प्रभारी पीसी कालोया ने बताया कि सोमवार रात को करीब 9:30 बजे फरीद खान के आवास का दरवाजा अंदर से लगा हुआ था, मोबाइल की रिंगटोन बज रही थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर देखने पर उनका शव टॉयलेट में पड़ा पाया गया.

ASI का मिला शव

शव को बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां मृतक फरीद खान की मौत हार्ट अटैक आने से होने की बात डॉक्टर ने कही. डॉक्टर ने बताया कि पहले भी एक बार उन्हें हार्ट अटैक आ चुका था और ये दूसरी बार था. शव का शासकीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. काम के प्रति ईमानदारी और उनके योगदान को देखते हुए 15 अगस्त को ASI फरीद खान को सम्मानित भी किया गया था.

खरगोन। जिले के बलवाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई फरीद खान का शव मिलने से बलवाड़ा में शोक की लहर दौड़ गई. लोगों ने बताया कि वे काफी मिलनसार और काम के प्रति ईमानदार थे.

बड़वाह पुलिस अनुभाग के बलवाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई फरीद खान का शव थाना परिसर में स्थित आवास में मिला. वे खंडवा के रहने वाले थे. थाना प्रभारी पीसी कालोया ने बताया कि सोमवार रात को करीब 9:30 बजे फरीद खान के आवास का दरवाजा अंदर से लगा हुआ था, मोबाइल की रिंगटोन बज रही थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर देखने पर उनका शव टॉयलेट में पड़ा पाया गया.

ASI का मिला शव

शव को बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां मृतक फरीद खान की मौत हार्ट अटैक आने से होने की बात डॉक्टर ने कही. डॉक्टर ने बताया कि पहले भी एक बार उन्हें हार्ट अटैक आ चुका था और ये दूसरी बार था. शव का शासकीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. काम के प्रति ईमानदारी और उनके योगदान को देखते हुए 15 अगस्त को ASI फरीद खान को सम्मानित भी किया गया था.

Intro:खरगोन जिले के बलवाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई फरीद खान का शव मिलने से बलवाड़ा में शोक की लहर फैल गई। वे मिलनसार और कार्य प्रति सजग व्यक्ति थे। सम्भवतः उनकी मृत्यु हार्ट अटैक आने से हुई। Body:खरगोन जिले के बडवाह पुलिस अनुभाग के बलवाड़ा थाने पर पदस्थ खण्डवा निवासी एएसआई फरीद खान का थाना परिसर के आवास में मृत अवस्था मे शव मिला। थाना प्रभारी पी सी कालोया ने बताया कि सोमवार रात करीब 9:30 बजे फरीद खान के निवास का दरवाजा अंदर से लगा था। मोबाईल की रिंग बज रही थी लेकिन कोई जवाब नही मिल रहा था,,पश्चात दरवाजा तोड़कर देखने पर श्री खान का शव टायलेट में पड़ा पाया गया। शव को बड़वाह शासकीय चिकित्सालय लाया गया, खान का हृदयगति रुकने से निधन होने की सम्भावना है, इन्हें पहले भी एक बार अटैक आ चुका था। जिनका बडवाह के शासकीय अस्पताल में पीएम कर शव परिजनों को सोप दिया गया। जिन्हें गुलशन नगर खण्डवा ले जाया गया। हसमुख मिलनसार कार्य के प्रति सजग रहने वाले श्री खान को प्रेस क्लब द्वारा 15 अगस्त को सम्मानित किया गया था।

01 बाइट-पीसी कोलाया, थाना प्रभारी बलवाड़ा

02 हेमराज चौहान, स्थानीय नागरिकConclusion:
Last Updated : Nov 6, 2019, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.