खरगोन। प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव अपने तीन दिवसीय दौरे पर खरगोन पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ो रूपये की लागत से बने एसडीएम भवन का लोकार्पण किया, साथ ही कौशल विकास केंद्र सहित कसरावद क्षेत्र में भूमि पूजन किया.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय की जरूरत थी, जिसका लोकार्पण किया गया है. युवाओं को रोजगार देने के लिए कौशल विकास केंद्र का भूमिपूजन किया गया है. इस केंद्र की स्थापना से युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. आगामी दिनों में किसानों को मिर्च का उचित मूल्य मिल सके, जिसके लिए मिर्च महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.