खरगोन। आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. चुनाव की शुरुआती आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. खरगोन कलेक्टर कार्यालय स्थित स्वामी विवेकानन्द सभागार में नगरीय निकाय चुनावों के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसते हुए आरक्षण प्रक्रिया पूरी की है. जिसमें 3 नगर पालिका और 2 नगर पंचायत शामिल हैं कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने बताया कि आगामी दिनों में 6 नगरीय निकायों के चुनाव होने हैं.
जिसमें अभी 5 नगरीय निकायों के चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई है, वार्ड आरक्षण में कुछ को सामाजिक बहुलता और कुछ को सामान्य तौर पर आरक्षित किया है एक बिस्टान नई पंचायत बनी है उसके लिए अलग से आरक्षण प्रक्रिया की जाएगी.