खरगोन। जिले के सेगांव में बड़ी मात्रा में नकली मावा बनाने वाली फैक्ट्री पर जिला प्रशासन ने छापा मारा. यहां मिल्क पाउडर में वनस्पति घी मिलाकर नकली मावा तैयार किया जा रहा था.
बीती रात सेगांव में एसडीएम अभिषेक गहलोद ने दो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 475 लीटर नकली घी और साढ़े 5 क्विंटल नकली मावा जब्त कर लिया. इसे प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी सप्लाई किया जा रहा था. फिलहाल फैक्ट्री से सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भोपाल लैब भेज दिया गया है.
मावा फैक्ट्री पर प्रशासन ने मारा छापा, 475 लीटर नकली घी और साढ़े 5 क्विंटल नकली मावा जब्त - raid
सेगांव में 2 प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई कर जिला प्रशासन ने भारी मात्रा में नकली घी और नकली मावा जब्त कर लिया.
खरगोन। जिले के सेगांव में बड़ी मात्रा में नकली मावा बनाने वाली फैक्ट्री पर जिला प्रशासन ने छापा मारा. यहां मिल्क पाउडर में वनस्पति घी मिलाकर नकली मावा तैयार किया जा रहा था.
बीती रात सेगांव में एसडीएम अभिषेक गहलोद ने दो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 475 लीटर नकली घी और साढ़े 5 क्विंटल नकली मावा जब्त कर लिया. इसे प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी सप्लाई किया जा रहा था. फिलहाल फैक्ट्री से सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भोपाल लैब भेज दिया गया है.
पूरे प्रदेश में नकली दुषित एवम नकली खाद्य पदार्थ बनाने का व्यापार बड़े पैमाने पर हो रहा है । जिससे खरगोन भी अछूता नही है। शनिवार को एसडीएम अभिषेक गहलोद ने दो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 475 लीटर नकली शुद्ध घी पकड़ने के बात बीती रात को सेगांव में साढ़े 5क्विंटल नकली मावा पकड़ा। जो पदेश के अलावा अन्य प्रांतों मेभी सप्लाय हो रहा था।
Body:खरगोन जिले के सेगांव में एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोद ने छापा मार कार्रवाई करते हुए नकली मावा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए कहा कि यहां नकली मावा बनाने की फैक्ट्री मिली है। जहाँ से साढ़े 5 क्विंटल नकली मावा जब्त किया है। साथ ही मावे का सेम्पल भोपाल लेब भेजा जाएगा। यहां से प्रदेश के अलावा आस पास के अन्य प्रदेशों में भी भेजा जाता है।
बाइट अभिषेक गहलोद एसडीएम खरगोनConclusion: