खरगोन। जिले में तीसरे दिन भी एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई की गई. शनिवार को राजेंद्र नगर क्षेत्र में लीज की जमीन को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई की. इस दौरान वहां बने हुए सभी अतिक्रमणों को तोड़ा गया.
6 दुकानों को जमींदोज किया
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका क्षेत्र के राजेंद्र नगर क्षेत्र में 30X50 फीट की जमीन लीज पर दी गई थी. लेकिन लीज धारक ने लीज के नियमों का उल्लंघन करते हुए, बाकी जगह पर 6 दुकानों का निर्माण कर लिया था. इस पर कार्रवाई करते हुए SDM, नगरपालिका और सुरक्षा बल ने 6 दुकानों को जमींदोज किया.
9 लाख की जमीन को कराया मुक्त
नगर पालिका CMO प्रियंका पटेल ने बताया कि ये करवाई शहर में पिछले तीन दिनों से चल रही कार्रवाई के समान ही है. कार्रवाई करते हुए 9 लाख रुपए की जमीन को अतिक्रिमण मुक्त किया गया है.
मंदिर की जमीन से हटाया था अतिक्रमण
जिले में दो दिन पहले मंदिर की आड़ में स्कूल भूमि पर बरसों से हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की थी. 3 दिसंबर को जिला प्रशासन का अमला रहीमपुरा पहुंचा, जहां 25 सालों से हुए अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया. अतिक्रमण की कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा भी किया था, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक न चली. ये कार्रवाई कलेक्टर के आदेश पर की गई थी.
पढ़ें- मंदिर की आड़ में स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण, जिला प्रशासन ने किया जमींदोज