ETV Bharat / state

गरीबों का पैसा लेकर भागा निजी बैंक संचालक, लोगों ने किया हंगामा

खरगोन में एक निजी बैंक संचालक पर गरीबों का पैसा लेकर भागने का आरोप है. पंद्रह दिन से पैसे नहीं मिलने पर लोगों ने बैंक में जाकर हंगामा किया. पुलिस ने मामले का पता चलते ही बैंक को सील कर दिया है.

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 12:10 PM IST

गरीबों का पैसा लेकर भागा निजी बैंक संचालक

खरगोन। जिले में एक निजी बैंक संचालक के गरीबों का पैसा लेकर भागने का मामला आया है. बैंक संचालक के द्वारा पैसे खाकर गायब होने का जब लोगों को पता चला तो उन्होंने बैंक में जाकर हंगामा किया. पुलिस ने मामले का पता चलते ही बैंक को सील कर दिया है.

गरीबों का पैसा लेकर भागा निजी बैंक संचालक

जिले के शिव शक्ति नगर में विजन म्यूच्यूअल बेनिफिट्स निधि लिमिटेड के नाम से संचालित बैंक पिछले दो सालों से पचास रुपये प्रतिदिन लोगों से जमा करवा रहा था. हितग्राहियों ने बताया कि बैंक में रोजाना मजदूर वर्ग के लोग पैसे जमा किया करते थे. लेकिन बैंक में पंद्रह दिन से पैसे नहीं मिलने के चलते लोग परेशान हो रहे है. बाद में संचालक के फरार होने का पता चलते लोगों ने बैंक में जाकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.

खरगोन। जिले में एक निजी बैंक संचालक के गरीबों का पैसा लेकर भागने का मामला आया है. बैंक संचालक के द्वारा पैसे खाकर गायब होने का जब लोगों को पता चला तो उन्होंने बैंक में जाकर हंगामा किया. पुलिस ने मामले का पता चलते ही बैंक को सील कर दिया है.

गरीबों का पैसा लेकर भागा निजी बैंक संचालक

जिले के शिव शक्ति नगर में विजन म्यूच्यूअल बेनिफिट्स निधि लिमिटेड के नाम से संचालित बैंक पिछले दो सालों से पचास रुपये प्रतिदिन लोगों से जमा करवा रहा था. हितग्राहियों ने बताया कि बैंक में रोजाना मजदूर वर्ग के लोग पैसे जमा किया करते थे. लेकिन बैंक में पंद्रह दिन से पैसे नहीं मिलने के चलते लोग परेशान हो रहे है. बाद में संचालक के फरार होने का पता चलते लोगों ने बैंक में जाकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.

Intro:एंकर
बीते दो वर्षों से बूंद बूंद जमा योजना के तहत गरीबों से राशि जमा करवा कर बैंक संचालक रुपए लेकर गायब हो गया। लोगो को जब इस बात का पता चला तो लोगों ने बैंक में हंगामा किया पुलिस तत्काल पहुंचकर स्थिति को काबू में किया।



खरगोन में पैसा लेकर बैंक सञ्चालक भागे, अंजुमन नगर में उमड़ा लोगो का हुजूम। 50 रुपये बून्द बून्द जमा योजन के नाम पर लोगो से जमा कराए रुपये। rbi का हवाला

विजन म्यूच्यूअल बेनिफिट्स निधि लिमिटेड के नाम से संचालित बैंक में रोजाना मजदूर वर्ग के लोग 50 50 रुपये जमा कराते थे। बैंक में 15 दिन से पैसे नहीं मिल पा रहे थे। जिसके बाद लोग परेशान हुए। आज विरोध और हंगामे की स्थिति बन गई।





Body:



खरगोन में एक निजी बैंक संचालक पर गरीबों का पैसा लेकर भाग ने के आरोप लगाते शिव शक्ति नगर में लोगो का हुजूम उमड़ा पड़ा। वहीं लोगों का आरोप है कि बून्द जमा योजन के नाम पर 50 रुपये प्रतिदिन लोगों से रुपए जमा कराए रुपये। हितग्राहियो ने बताया कि हम मजदूर पेशा लोग है। विजन म्यूच्यूअल बेनिफिट्स निधि लिमिटेड के नाम से संचालित बैंक में रोजाना मजदूर वर्ग के लोग 50-50 रुपये जमा कराते थे। बैंक में 15 दिन से पैसे नहीं मिल पा रहे थे। बाद लोग परेशान हुए। आज विरोध और हंगामे की स्थिति बन गई।
बाइट- 1
बाइट 2 मुकेश महाजन हितग्राही
वही मकान मालिक पेशे से शिक्षक हो कर मात्र भाड़ा चिट्ठी लिखवा कर इति श्री कर ली। मीडिया के सवालों का जवाब न देते हुए मीडिया पर ही भड़क गए।
बाइट- रविन्द्र बड़ोले मकान मालिक,
वही कोतवाली थाना प्रभारी ललित सिंह डांगुर ने बताया कि छोटे खाता धारकों से विजन म्यूचल बेनिफिट लिमिटेड़ के नाम से चल रही थी। कुछ दिनों से खाता धारकों को पैसा नही मिल पा रहा था। खाता धारकों द्वारा हंगामा किया गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में आते ही बैंक को सील कर दिया है। जिससे लोगों पैसा दिलवाया जा सके।
बाइट ललित सिंह डांगुर




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.