ETV Bharat / state

खरगोन में मिले 35 नए कोरोना मरीज, अब तक 571 संक्रमित - 166 active cases

मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 35 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 571 हो गई है. जिसमें से 389 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं, जबकि 16 मरीजों की इस खतरनाक संक्रमण से जान चली गई है.

35 new patients found in Khargone, 25 recovered
खरगोन में 35 नए मरीज मिले
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 9:18 AM IST

खरगोन। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 35 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 571 हो गई है. जिसमें से 389 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं, जबकि 16 मरीजों की इस खतरनाक संक्रमण से जान चली गई है.

मंगलवार दोपहर आई रिपोर्ट में 11 मरीजों की पुष्टि हुई थी, जबकि देर शाम आई रिपोर्ट में 24 और मरीज मिले हैं. देर शाम आई रिपोर्ट में खरगोन, दौड़वा, भीकनगांव, छोटी खरगोन, धरगांव, सनावद, बड़वाह, नागझिरी के लोग शामिल हैं, जबकि दोपहर आई रिपोर्ट में चोली गांव के 27 और 23 वर्षीय युवक, बड़वाह की 100 वर्षीय महिला व 49 वर्षीय पुरुष, मंडलेश्वर के 54 वर्षीय पुरुष व 16 वर्षीय युवक, पाटीदार मोहल्ला गावसन का 45 वर्षीय पुरुष, रायलबैड़ा खरगोन का 20 वर्षीय युवक, करही गांव की 39 वर्षीय महिला, बरदिया गांव की 17 वर्षीय युवती और वार्ड क्रमांक चार कसरावद का 34 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिले हैं.

वहीं सोमवार की रात 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनमें खरगोन के टवड़ी मोहल्ले के 4, डीआरपी लाइन, ब्रजभूमि कॉलोनी के 1-1, बजरंग नगर के 2 और महेश्वर मोमिनपुरा के 2 मरीज शामिल थे, पिछले 24 घंटे में 25 मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब तक कोरोना से 571 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें 16 की मौत हो गई है और 389 मरीज ठीक हुए हैं और 166 अभी एक्टिव हैं.

खरगोन। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 35 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 571 हो गई है. जिसमें से 389 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं, जबकि 16 मरीजों की इस खतरनाक संक्रमण से जान चली गई है.

मंगलवार दोपहर आई रिपोर्ट में 11 मरीजों की पुष्टि हुई थी, जबकि देर शाम आई रिपोर्ट में 24 और मरीज मिले हैं. देर शाम आई रिपोर्ट में खरगोन, दौड़वा, भीकनगांव, छोटी खरगोन, धरगांव, सनावद, बड़वाह, नागझिरी के लोग शामिल हैं, जबकि दोपहर आई रिपोर्ट में चोली गांव के 27 और 23 वर्षीय युवक, बड़वाह की 100 वर्षीय महिला व 49 वर्षीय पुरुष, मंडलेश्वर के 54 वर्षीय पुरुष व 16 वर्षीय युवक, पाटीदार मोहल्ला गावसन का 45 वर्षीय पुरुष, रायलबैड़ा खरगोन का 20 वर्षीय युवक, करही गांव की 39 वर्षीय महिला, बरदिया गांव की 17 वर्षीय युवती और वार्ड क्रमांक चार कसरावद का 34 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिले हैं.

वहीं सोमवार की रात 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनमें खरगोन के टवड़ी मोहल्ले के 4, डीआरपी लाइन, ब्रजभूमि कॉलोनी के 1-1, बजरंग नगर के 2 और महेश्वर मोमिनपुरा के 2 मरीज शामिल थे, पिछले 24 घंटे में 25 मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब तक कोरोना से 571 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें 16 की मौत हो गई है और 389 मरीज ठीक हुए हैं और 166 अभी एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.