खरगोन। नागझिरी और बड़गांव गांव में पानी पूरी खाने से 30 से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जहां सभी की हालत में सुधार हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर और एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत जिला अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल जाना.
मामला जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम नागझिरी और बड़गांव का है, जहां पानी-पूरी खाने के बाद लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो लगी. पहले तो इसे ग्रामीण सामान्य सी समस्या समझे, पर जब कई लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी तो सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मरीजों के परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम नागझिरी के लोगों ने पानी-पूरी खाई थी, लेकिन देर रात गांव के लगभग 30 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, जबकि इलाज कर रहे डॉ. आशीष ने बताया कि मरीजों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.