खरगोन। जिले के पोस्ट ऑफिस (post office) में कार्यरत कर्मचारी और एजेंट ने RD और FD के नाम पर बड़ा घोटाला किया है. इस मामले में पुलिस ने एक पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी और दो एजेंटों सहित एक एजेंट के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. एसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ये सभी कई वर्षों से पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों की तरह पूरे समय ऑफिस में बैठ कर काम करते थे, जिससे इन्होंने कर्मचारियों का विश्वास जीता और लोगों से रुपए लेते रहे और पोस्ट ऑफिस में जमा न करते हुए अपने पास रखते गए.
![The fraudsters in Khargone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-kgr-003-aropi-pkdae-mp10047-sd_19062021192908_1906f_1624111148_880.jpg)
Digvijay का तंज,- आपदा में अवसर ढूंढने वाले, अब आस्था में ढूंढ रहे हैं अवसर
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जब लोगों के खातों की समय सीमा पूरी हुई और लोग दबाव बनाने लगे तो पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी जगदीश काग फरार हो गया. जिससे उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और दो लोगों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया.
नकली पासबुक बनाकर की धोखाधड़ी
पुलिस की गिरफ्त में आए 4 आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों के समान व्यवहार करते हुए ग्राहकों का विश्ववास जीतकर लोगों के रुपए लेकर पासबुक में तो चढ़ाए. लेकिन खाते में जमा न करते हुए अपने उपयोग के लिए अलग रखते रहे. जब वापस करने का समय आया तो वे फरार हो गए.
दस वर्षों से चल रहा गोरखधंधा
खरगोन जिले में पोस्ट ऑफिस के लोगों के लिए ये एजेंट 10-15 सालों से काम कर रहे है. प्रारम्भिक तौर पर 6 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जांच में यह आंकड़ा और अधिक जा सकता है. साथ ही और कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं.