खरगोन। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है, हर दिन नए पॉजिटिव मरीज रहे हैं. बीते 24 घंटे मे 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आकंड़ा बढ़कर 1537 हो गया है, वहीं अब तक 26 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
खरगोन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय ने रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया, जहां पिछले 24 घंटे में 361 की रिपोर्ट निगेटिव और 29 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 27 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1537 हो गई है. इनमें से 1234 मरीज ठीक हो चुके हैं, 26 ने अपनी जान गवां दी है और एक्टिव मरीज 277 हैं, जिनका इलाज जारी है. जांच के लिए 653 नए सैंपल भेजे गए हैं और कुल 182 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.