खरगोन। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 28 राज्यों में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है. इंदौर और उज्जैन के बाद शुक्रवार को खरगोन में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं.
जिसके बाद खरगोन में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 60 हो गई है.जबकि 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि 4 मरीजों रिकवर भी हुए हैं. मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल,उज्जैन के बाद खरगोन चौथे नंबर पर है, जहां कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.
प्रभारी सीएमएचओ दिव्येश वर्मा ने कहा बीते दिन तक 51 कोरोना पॉजिटिव थे. बीती रात से लेकर अब तक 15 मरीज सामने आए हैं. जिससे मरीजों का आंकड़ा 60 पहुंच गया है. हालांकि इन लोगों के सेम्पल 13 अप्रैल को लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट अब आई है. इन्हें पहले से ही क्वारेंटाइन किया गया है.
बता दें मध्यप्रदेश में 1863 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 87 मरीजों की मौत हो गई है.वहीं 203 मरीज की रिकवर हो गए हैं.