खरगोन। जिले के बिस्टान में आज डीएसपी ने पुलिस टीम के साथ अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई की. बिस्टान वन परिक्षेत्र में लंबे समय से काली रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था. आज सुबह डीएसपी ने बिस्टान पुलिस के साथ दबिश दी और मौके से 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर ड्राइवरों को हिरासत में लिया.
जिले के बिस्टान वन परिक्षेत्र में बीते कई दिनों से अवैध उत्खनन चल रहा था. लेकिन वन विभाग और खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. इस अचानक कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है. डीएसपी सौरभ तोमर ने बताया कि सुबह के समय रोड चेकिंग के दौरान भगवानपुरा क्षेत्र से करीब 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रहे थे. उनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए. इस दौरान सभी को जब्त कर आगे की कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को बताया गया.