खरगोन। स्वच्छता सर्वेक्षण में कई अवॉर्ड पा चुके खरगोन के आस-पास के गांवों को भी पॉलीथिन मुक्त करने की तैयार की जा रही है, जिसके लिए खरगोन नगर पालिका क्षेत्र से 10 किमी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट चलाए जाएंगे. इसके लिए कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने आदेश जारी कर दिया है, नगर पालिका खरगोन और जिला प्रशासन इस प्रोजेक्ट के लिए काम करेगा.
इस प्रोजेक्ट के तहत गीला और सूखा कचरा इकट्ठा कर पंचायतों को स्वच्छ बनाने का काम किया जाएगा. इस काम के लिए जिला पंचायत CEO और नगरपालिका CMO निशिकांत शुक्ल सहित अन्य लोगों की टीम तैयार की गई हैं. इस टीम के नेतृत्व में जल्द ही गांवों से कचरे को वाहनों के माध्यम से ट्रेचिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा.