ETV Bharat / state

महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया करवा चौथ का त्यौहार, चांद का दीदार कर खोला व्रत - करवा चौथ के दिन पत्नियों ने

खंडवा में पूर्व महापौर अणिमा ऊर्जा के घर गुरूवार को महिलाओं ने एक साथ करवा चौथ त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया.

महिलाओं ने बड़े हर्षोउल्लास से मनाया करवा चौथ का पर्व
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 3:04 AM IST

खंडवा। करवा चौथ के दिन सुहागिनों ने दिनभर उपवास रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. भारतीय संस्कृति में पति की लंबी उम्र की कामना का ये त्यौहार पूरे देश में मनाया जाता है. खंडवा में भी पूर्व महापौर अणिमा ऊर्जा के यहां सभी महिलाएं इकट्ठा हुई और करवा चौथ की पूजा की.

महिलाओं ने बड़े हर्षोउल्लास से मनाया करवा चौथ का पर्व


समय के साथ इस त्यौहार के स्वरूप बदले सुबह से शाम तक के लंबे उपवास और चांद के इंतजार में समय पास करने के लिए भी अनेक गेम्स खेलने का रिवाज भी इसमें शामिल हो गया है. इस दौरान महिलाओं ने तैयार होकर चांद और पति के घर आने का इंतजार ये सब कुछ खंडवा में भी देखने को मिला.


शाम के वक्त पूजा से पहले महिलाओं ने आकर्षक गहने और साड़ी दिखीं और महिलाएं सामूहिक रूप से जब चांद के दीदार को निकलीं, करवा चौथ का उपवास रखने वाली महिलाओं का यही कहना है कि पति की लंबी उम्र की कामना सिर्फ भारतीय संस्कृति में करवा चौथ के रूप में दिखाई देती है.

खंडवा। करवा चौथ के दिन सुहागिनों ने दिनभर उपवास रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. भारतीय संस्कृति में पति की लंबी उम्र की कामना का ये त्यौहार पूरे देश में मनाया जाता है. खंडवा में भी पूर्व महापौर अणिमा ऊर्जा के यहां सभी महिलाएं इकट्ठा हुई और करवा चौथ की पूजा की.

महिलाओं ने बड़े हर्षोउल्लास से मनाया करवा चौथ का पर्व


समय के साथ इस त्यौहार के स्वरूप बदले सुबह से शाम तक के लंबे उपवास और चांद के इंतजार में समय पास करने के लिए भी अनेक गेम्स खेलने का रिवाज भी इसमें शामिल हो गया है. इस दौरान महिलाओं ने तैयार होकर चांद और पति के घर आने का इंतजार ये सब कुछ खंडवा में भी देखने को मिला.


शाम के वक्त पूजा से पहले महिलाओं ने आकर्षक गहने और साड़ी दिखीं और महिलाएं सामूहिक रूप से जब चांद के दीदार को निकलीं, करवा चौथ का उपवास रखने वाली महिलाओं का यही कहना है कि पति की लंबी उम्र की कामना सिर्फ भारतीय संस्कृति में करवा चौथ के रूप में दिखाई देती है.

Intro:खंडवा - करवा चौथ के दिन पत्नियों ने दिनभर उपवास रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। भारतीय संस्कृति में पति की लंबी उम्र की कामना का यह त्यौहार पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन समय के साथ-साथ आधुनिकता का असर भी इसमें देखने को मिलता है। खंडवा में भी पूर्व महापौर अणिमा ऊर्जा के यहां सभी महिलाएं इकट्ठा हुई और करवा चौथ की पूजा की। अब इन्हें चांद का इंतजार है। चांद के दीदार होते ही चलनी के माध्यम से अपने पति के चेहरे का दीदार कर उपवास तोड़ा.

Body:समय के साथ इस त्यौहार के अनेक स्वरूप बदले सुबह से शाम तक के लंबे उपवास और चांद के इंतजार में समय पास करने के लिए भी अनेक गेम्स खेलने का रिवाज भी इसमें शामिल हो गया है। उसके बाद श्रृंगार और श्रृंगार के बाद पति का इंतजार यह सब कुछ खंडवा में भी देखने को मिला। शाम के वक्त पूजा से पहले महिलाओं ने आकर्षक गहने कपड़े और श्रृंगार किया और सभी महिलाएं सामूहिक रूप से जब चांद के दीदार को निकली तो उनके श्रृंगार की आभा भी चांद से कम नहीं थी। करवा चौथ का उपवास रखने वाली महिलाओं का यही कहना है कि पति की लंबी उम्र की कामना पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति में ही करवा चौथ के रूप में दिखाई देती है।

बाइट - नवजोत कौर
बाइट शीतल उबेजा
Conclusion:आज करवा चौथ के इस त्यौहार में परंपरागत तरीके से के साथ आधुनिकता भी दिखाई देती है लेकिन मूल भाव इसका आज भी यही है। खंडवा में भी नवविवाहिता ओं के साथ साथ उम्रजदा महिलाओं ने भी उसी जोश और खरोश के साथ अपने पति की लंबी उम्र के लिए न केवल दिन भर उपवास रखा बल्कि नवविवाहिताओं के साथ समय भी व्यतीत किया।

बाइट - अणिमा उबेजा पूर्व महापौर खण्डवा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.