खंडवा। जिले पुनासा क्षेत्र के ग्राम चांदेल फाटा में पत्नी ने पति की गला घोटकर हत्या कर दी. पत्नी ने दो मुंह वाली लकड़ी के फांसे से पति का गला घोट दिया. इसके बाद उसके शव को अपनी साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया, जिससे की देखने वालों को यह आत्महत्या लगे. पत्नी से सच उगलवाने में पुलिस को करीब तीन दिन लग गए. आरोपी पत्नी को पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया है.
क्या है मामला ?
ग्राम चांदेल फाटा हत्या के इस सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. 14 जनवरी को गोयेंद्र भीलाला (36) का शव घर के अंदर फांसी पर लटका मिला था. पत्नी ने परिजनों को पति गोयेंद्र के आत्महत्या के बारे में जानकारी दी थी लेकिन जब पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो यह बात सामने आई की गोयेंद्र की गला घोटकर हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की लेकिन वह बार-बार यह कहती रही की पति ने साड़ी के फंदे से लटकर आत्महत्या की है. करीब तीन दिन की मशक्कत के बाद सच सामने आ गया. घटना के समय 14 जनवरी को गाेयेंद्र और पत्नी अकेले थे, गाेयेंद्र के तीन बच्चे है जो उनके मामा के यहां रहते हैं. परिवार के अन्य लोग गांव में ही अलग दुसरी जगह रहते हैं. घटना वाले दिन गाेयेंद्र और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया था, गोयेंद्र शराब के नशे में था. विवाद के दौरान दोनों में मारपीट हो गई. इस बीच आरोपी पत्नी ने पति गाेयेंद्र को निचे गिरा दिया और इसके बाद उसका गला घोट दिया.
आत्महत्या की रची कहानी
हत्या करने के बाद पत्नी ने पति गाेयेंद्र की आत्महत्या की कहानी रची. उसने पति के शव को साड़ी का फंदा बनाकर घर के अंदर लटका दिया. इससे की लोगों को देखने पर लगे की उसने आत्महत्या की है. फांसी के फंदे पर शव को लटकाने के बाद वह चीख पुकार करते हुए गांव में अपने सास-ससूर के पास पहुंची. उनको बताया कि गोयेंद्र ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले में पुनासा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम किया था. चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित महिला को गिरफ्तार कर उस पर लागू धारों में प्रकरण दर्ज किया गया है और पूछताछ की जा रही है.
आए दिन पति करता था विवाद
मामले की जांच करने के बाद दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी महिला और गोयेंद्र के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. गोयेंद्र शराब पीने का आदि था. विवाद के चलते गोयेंद्र की पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी और करीब सात माह पहले ही वह सुसराल आई थी, और उसने बच्चों को मायके में छोड़ दिया था.