भोपाल। बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) पर कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह पुरनी (Rajnarayan Singh Purani) का मुकाबला बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल (Gyaneshwar Patil) से हो रहा है. कांग्रेस उम्मीदवार के मुकाबले बीजेपी उम्मीदवार का भले ही राजनीतिक अनुभव कम है, लेकिन संपत्ति के मामले में दोनों की टक्कर बराबर की है. दोनों ही उम्मीदवार करोड़पति हैं.
खेती कर घर चलाते हैं ज्ञानेश्वर पाटिल |
बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल और उनकी पत्नी के पास कुल 73 लाख की चल संपत्ति है. इसमें पत्नी के पास 13 लाख रुपए कीमत की सोने की ज्वेलरी भी है. जबकि ज्ञानेश्वर पाटिल के पास 2 करोड़ 70 लाख रुपए कीमत की और पत्नी के नाम 1 करोड़ 74 लाख रुपए कीमत की अचल संपत्ति है.
आय का जरिया- बीजेपी उम्मीदवार और उनकी पत्नी किसान हैं. यही उनकी आय का मुख्य जरिया है. उन्होंने इस साल खेती से 9 लाख 34 हजार रुपए की अपनी आय दर्शाई है.
शैक्षणिक योग्यता- बीजेपी उम्मीदवार 12 वीं पास हैं. उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपर यूनिवर्सिटी से बीकाॅम सेकंड ईयर तक किया था.
आपराधिक पृष्ठभूमि- उम्मीदवार के खिलाफ कोविड नियमों का पालन न करने के मामले में एक मामला पंजीबद्ध है, जिसकी अभी जांच चल रही है.
जोबट में किसका जोर: बीजेपी की 7 वीं पास सुलोचना का बंदूकों के शौकीन कांग्रेस के महेश से मुकाबला
राजनारायण पर कोर्ट ने लगाया था जुर्माना |
बीजेपी की परंपरागत खंडवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पटेल को चुनौती दे रहे हैं. राजनारायण के पास 45 लाख और पत्नी के पास 2 करोड़ 22 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी पाल एसोसिऐट में करीब डेढ़ करोड़ रुपए की भागीदार है. उनके पास 12 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के पास 3 करोड़ की अचल संपत्ति और पत्नी के नाम 80 लाख की अचल संपत्ति है.
आय का जरिया- कांग्रेस उम्मीदवार की आय का मुख्य जरिया, खेती, पूर्व विधायक के तौर पर मिलने वाली पेंशन और भवन किराया है. वहीं पत्नी दीपा सिंह पुरनी इंफ्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं.
शैक्षणिक योग्यता- कांग्रेस उम्मीदवार 9वीं पास हैं.
आपराधिक पृष्ठभूमि- कांग्रेस उम्मीदवार में सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित करने के मामले में मामला दर्ज किया गया था, जिसको लेकर कोर्ट ने उन पर 300 रूपए का जुर्माना लगाया था.