खंडवा। माता-पिता अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते, और जब बात शादी की आए तो उनकी हर ख्वाहिश पूरी करने में जुट जाते हैं. बच्चों की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. खंडवा में एक पिता ने कुछ ऐसा किया जो मिसाल बन गया. उन्होंने बेटी को घोड़ी पर बैठाकर पूरे गांव की गलियों से बारात गुजारी. ग्राम सुरगावं जोशी में निकली यह बारात देखते ही बनी. हर कोई इस अनोखी बारात की तारीफ कर रहा है.
घोड़ी पर बैठकर दुल्हन ने किया डांस
ग्राम सुरगावं जोशी में रहने वाले नंदलाल पटेल ने बेटी भावना पटेल की शादी संजय पटेल से तय हुई. बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए पिता ने घोड़ी पर बारात निकाली. आकर्षक रूप से सजी घोड़ी पर दुल्हन भावना पटेल ने डांस भी किया. उसकी खुशी देखकर बाराती भी स्वयं को नाचने से नही रोक पाए. बारात जब मंडप में पहुंची तो दूल्हा भी देखता ही रह गया.
(Unique wedding in Khandwa)