खंडवा। जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पिछले दिनों ईटीवी भारत ने शादी और अन्य सामूहिक समारोह में मुख्य व्यवसाय की खस्ताहाल स्थिति की खबर चलाई थी, जिसमें मध्य प्रदेश टेंट एसोसिएशन ने शासन से अपनी मांग रखी थी. खबर के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और बीजेपी नेता उमा भारती ने टेंट एसोसिएशन को उनकी समस्या के निदान के लिए आश्वासन दिया है. टेंट एसोसिएशन के विस्तारक सतनाम सिंह होरा ने इसके लिए ईटीवी भारत का धन्यवाद भी किया है.
टेंट एसोसिएशन व्यवसाय तबाह होने के बाद शादी और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में 400-500 लोगों के शामिल होने की अनुमति मांगी थी, जिस पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से विस्तारक सतनाम सिंह होरा की बात हुई, जिस पर दोनों ही नेताओं ने कार्यक्रमों की अनुमति को लेकर आश्वासन दिया है और जल्द ही कुछ हल निकालने की बात कही है. ईटीवी भारत से बातचीत में सतनाम सिंह होरा ने कहा कि ईटीवी भारत की खबर के बाद प्रशासन को उनकी वास्तविक स्थिति का पता चला है.
सतनाम सिंह होरा ने बताया कि ऐसे समय में जब शादी विवाह से जुड़े व्यवसाय की हालत बेहद खराब हो गई थी. इस व्यवसाय से लगभग 800 से 900 तक लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी रोजी-रोटी पर संकट आ पड़ा था. उनके लिए यह बेहद खुशी का क्षण है. जानकारी के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाकर कोई समाजिक कार्यक्रम की अनुमति दी जाएगी. जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किए जा सकते हैं.