खंडवा। प्रदेश भर में शासकीय कृषि कॉलेज के छात्र शिक्षा के निजीकरण होने के कारण आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में खंडवा के भगवंतराव मंडलोई कृषि महाविद्यालय के छात्र भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. छात्रों का कहना हैं कॉलेज में किसी तरह की पढ़ाई नही होने दी जाएगी. विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार और कृषि मंत्री सचिन यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गेट पर ताला जड़ दिया.
दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा कृषि महाविद्यालय में शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा हैं. इसके तहत निजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए सीधे शासकीय कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा. कृषि पाठ्यक्रम करने वाले छात्र इस नियम के विरोध में खड़े हो गए हैं. उनका कहना हैं जो विद्यार्थी निजी कॉलेजों में मोटी फीस देकर स्नातक की पढ़ाई करता हैं वही विद्यार्थी स्नातकोत्तर के लिए बिना किसी एंट्रेंस एक्जाम के शासकीय कॉलेज के लिए योग्य हो जाता हैं. इससे मेहनत करने वाले छात्रों के हितों के साथ सरकार अन्याय कर रही है. इसके विरोध में हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं.
वहीं कॉलेज के प्रोफ़ेसर राजेश सिसोदिया का कहना हैं विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विद्यार्थी नियमों का उल्लंघन करेंगे तो कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन को कठोर कदम उठाने पड़ेंगे.